अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने दी उत्तर कोरिया को चेतावनी

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने द्वितीय विश्वयुद्ध के नौसेनिक युद्ध के स्मरणोत्सव के अवसर पर चेतावनी दी कि उनका देश और अमेरिका क्षेत्रीय शांति के लिए उत्तर कोरिया के दुस्साहसी, खतरनाक खतरों को सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी शहर टाउन्सविले में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर कह रहे थे कि इस युद्ध में ऑस्ट्रेलियाई जहाजों के सहयोग से अमेरिकी विमानवाहक पोतों ने पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में जापानी नौसेना की घुसपैठ को रोक दिया था.

टर्नबुल युद्ध के प्रारम्भ की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर दूसरे विश्वयुद्ध के एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस इंटरपिड में सवार हो कर गुरुवार को न्यूयार्क में पहली बार अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे.

यह जानकारी भी दे दे कि बीते कुछ समय से लगातार उत्तर कोरिया के व्यवहार के कारण उसे पूरी दुनिया के कड़े रुख का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ बहुत बड़ा संघर्ष आने वाले समय में सम्भव है.

ये भी पढ़े 

बेपरवाह उत्तर कोरिया ने फिर बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी,अमेरिका की जवाबी चेतावनी

अमेरिका ने किया मिसाईल परीक्षण

दक्षिण कोरिया के बुसान शहर पहुंची अमेरिकी मिसाइल पनडुब्बी

 

Related News