नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा और बारबरा स्ट्रीकोवा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिश्रित युगल के दूसरे दौरे से बहार हो गई है. वही लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी इस मैच में विजयी रही. 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में पेस और मार्टिना ने डेस्टनी आइवा और मार्क पोल्मैन्स की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया. उन्होंने 20 विनर्स जमाए वही उनकी प्रतिद्वंद्वी ने 15 विनर्स लगाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ओपन में सानिया को हार का मुँह देखना पड़ा. इस मैच में भारत के अलावा चेक गणराज्य की यह जोड़ी, ई होजुमी और एम कातो की जापानी जोड़ी तीसरे दौर के मैच में 3-6, 6-2, 2-6 से हार गई थी. यह मैच एक घंटे 53 मिनट तक चला था. बता दे आपको इससे पहले सानिया मिर्जा और पुरुष टेनिस खिलाडी बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस सिंगल्स के तीसरे राउंड से बाहर हो चुके है. तो वही उस वक़्त वो वुमन्स डबल्स में सानिया और बारबरा स्ट्रीकोवा तीसरे राउंड में पहुच गई थी और अब वो वहाँ से भी बहार हो गई है. Australian Open Tennis :सानिया और बोपन्ना बाहर सानिया की ड्रेस पर मौलाना के विवादित बोल