Australian Open Final: ‘किंग’ जोकोविच को कड़ी टक्कर देंगे ‘जाइंट किलर’ थीम, आज होगा फाइनल

एक के बाद एक 7 ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल जीतने वाले नोवाक जोकोविच लगातार 12 मैच जीत चुके हैं और रविवार यानी 2 फरवरी 2020 को यह खिताब जीतने पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे, लेकिन उनका सामना कई दिग्गजों को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत डॉमिनिक थीम से है. सर्बिया के जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया के थीम के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 6-4 का है. ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थीम ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर शुक्रवार को पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. 26 वर्षीय और यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त थीम ने सातवीं रैंकिंग के जेवरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (7/3), 7-6 (7/4) से पराजित किया था.

भले ही थीम ने पिछले 5 में से 4 बार जीत दर्ज की हो, लेकिन अब उन्हें जोकोविच की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराया था. जोकोविच पिछले 12 मैचों से अजेय हैं और उन्होंने अब तक कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल नहीं गंवाया है. इससे पहले थीम दो बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन दोनों बार उन्हें स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने हराया. थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को हराकर बदला चुकता किया.

हम आपको बता दें कि जोकोविच ने थीम की तारीफ करते हुए कहा, 'उसे अगली पीढ़ी का कहना गलत होगा क्योंकि वह लंबे समय से खेल रहे हैं. अब वह शीर्ष पांच, शीर्ष दस का खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा, 'यहां एक मैच जीतने से ग्रैंडस्लैम उसके नाम हो सकता है. वह जल्दी ही दुनिया के शीर्ष तीन खिलाड़ियों में होगा.' 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच को इस मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन आराम मिला है, उन्होंने गुरुवार को सेमीफाइनल में चोटिल रोजर फेडरर को हराया था. दूसरी ओर थीम चार वरीय खिलाड़ियों को पछाड़कर यहां तक पहुंचे हैं, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को मात दी.

Ind Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बैटिंग, विराट कोहली हुए बाहर, रोहित शर्मा की वापसी

IND vs NZ: आखिरी टी-20 मैच आज, क्या रोक पाएगा भारत को न्यूज़ीलैंड

ICC test ranking के बादशाह बने विराट, अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ निकले आगे

Related News