इस खिलाड़ी को मैदान पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, लगा 16 हफ्ते का प्रतिबंध

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किरियोस को मैदान पर गलत व्यवहार करना भारी पड़ गया है। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स ने इसके लिए उनपर 16 हफ्ते का प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद भी एटीपी अगले छह महीने तक उनपर निगरानी रखने वाली है कि इस दौरान उनमें सुधार हुआ है या नहीं. इसके अलावा उनपर 25 हजार डॉलर का फाइन भी लगाया गया है। एटीपी के इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए किरियोस के पास अगले पांच दिन तक का समय है।

एटीपी द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि, '16 हफ्ते का निलंबन छह महीने के प्रोबेशन पीरियड के बाद तब खत्म हो जाएगा जब सभी अन्य चीजों का पालन भी होगा. इस बैन के साथ ही उन्हें 25 हजार यूएस डॉलर का फाइन भी देना होगा. किरियोस अगर इस मामले में अपील करना चाहते हैं तो उन्हें फैसले के 5 दिन के अंदर ऐसा करना होगा। बीते माह हुए सिनसिनाटी ओपन के दौरान निक किरियोस की शिकायत की गई थी. मैच के दौरान उन्होंने गुस्से में रैकेट तोड़े थे, मैदान पर थूका था और साथ ही चेयर अंपायर को अभद्र शब्द भी कहे थे। इससे पहले यूएस ओपन में किरियोस ने एटीपी को भ्रष्टाचारी संस्था कहा था।

कोरिया ओपन: परुपल्‍ली कश्‍यप ने सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का

भारतीय टीम के सदस्य पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, जांच में आया ये सामने

इस बॉलीवुड अभिनेता के बेटे ने स्विमिंग में जीता रजत पदक

Related News