आॅस्ट्रेलिया ने की पहले टी20 मैच में शानदार शुरूआत

ब्रिसबेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने इस बात का कारण भी बताया कि उन्होने पहले गेंदबाजी क्यों ली। दरअसल विराट ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को टी20 सीरीज के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला क्योंकि उन्होने टेस्ट के लिए ज्यादा समय लिया।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: टीम इंडिया को ब्रिस्बेन छोड़ सिडनी चले गए बल्लेबाज़ी कोच बांगर

यहां बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रही है और अब तक के टी20 प्रदर्शन में टीम इंडिया का खेल शानदार रहा है। वहीं ​टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इसी वजह से उनकी टीम को पिच को समझने का समय नहीं मिला। हालांकि विराट ने इसकी शिकायत नहीं की क्योंकि इस शेड्यूल में टीम इंडिया की सहमति भी थी। वहीं विराट कोहली ने उम्मीद जताई कि मुकाबला काफी अच्छा होगा। 

शारजहां में आज से शुरू हो रहा है टी 10 लीग टूर्नामेंट, कई सितारा खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया ने पहले मैच में ही धमाकेदार शुरूआत की है और टीम के बढ़ते स्कोर को देखकर लग रहा है। कि आॅस्ट्रेलिया भारत को एक सम्मानजनक लक्ष्य प्रदान करेगा। वहीं आॅस्ट्रेलिया का हाल में स्कोर 75 रन पर 2 विकेट पहुंच गया है। जिसमें टीम के क्रिस लिन 37 पर ग्लेन मेक्सवेल 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। 

खबरें और भी 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 के पहले जानिए कुछ दिलचस्प आंकड़े

विश्व महिला बॉक्सिंग: मैरीकॉम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

पहले टी20 मैच के लिए बीसीसीआई ने घोषित की टीम

Related News