विएना: राजनीतिक इस्लाम और धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी धन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑस्ट्रिया की सरकार ने शुक्रवार को 7 मस्जिदों को बंद करने के साथ ही 40 इमामों को बर्खास्त करने का फैसला कर लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए चांसलर सबैस्टन कुर्ज ने कहा कि सरकार विएना में एक कट्टरपंथी तुर्की राष्ट्रवादी मस्जिद को बंद कर रही है और 6 मस्जिदों का संचालन करने वाले समूह अरब रिलिजस कम्यूनिटी को भंग कर रही है. उन्होंने कहा, सरकार 2015 के एक कानून के तहत यह कार्रवाई करने जा रही है. इस कानून के तहत धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी चंदे पर रोक है और साथ ही मुस्लिम समुदाय का कर्तव्य है कि वह ऑस्ट्रिया और उसके लोगों के प्रति सकारात्मक विचार रखे. 88 लाख की आबादी वाले ऑस्ट्रिया में मुश्किल से 6 लाख मुस्लिम हैं. इनमें से अधिक तर तुर्की के हैं या उनके परिवारवाले तुर्की के रहे हैं. सरकार लम्बे समय से उनके खिलाफ इस तरह का कदम उठाने के प्रयास कर रही थी जिसे अब जाकर सरंजाम दिया गया. ये फैसला इस्लाम और धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी धन के खिलाफ और उसे रोकने के लिए लिया गया है. इस्राईल की परमाणु गतिविधियों पर ईरान ने जताया ऐतराज भारत में जल्द रिलीज होंगी डिज्नी इंडिया की ये दो फिल्में अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने की रेस में 70 फीसदी भारतीय