मोटरकारों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा शो चीन के शघांई में लगता हैं। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कार का बाजार है। आपको जानकर हैरानी होगी जितनी कारें दुनिया के छह बड़े देश बेचते हैं। उससे ज्यादा कारें अकेले चीन में हर साल बिकती हैं। कैसा रहा इस बार का ऑटो शो- · इस बार के ऑटो शो में कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों पर अधिक रहा है। · इस मोटर शो में सुपरस्टार जैकी चैन भी मौजूद रहे और उन्होंने ब्यूइक वेलिटी 5 का ग्लोबल लॉन्च किया गया। · यह एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है। चीन की बड़ी कार बनाने वाली कंपनी डेन्ज़ा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार डेन्ज़ा ईवी 5 को भी पेश किया। · इस मौके पर जर्मन कार कंपनी स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी कोडियक प्रदर्शित की। · शो के पहले ही दिन फोर्ड ने दुनियाभर में मशहूर अपनी मस्‍टैंग को लोगों को दिखाया। · भारत में भी इस कार के राइट हैंड ड्राइव वर्जन को कंपनी बेच रही है। · चीन सरकार की नीतियों को सपोर्ट करने के लिए अधिकतर कार कंपनियों ने अपनी ईको फ्रेंडली कारों को पेश किया लेकिन यहां आए ज्यादातर दर्शक उस हॉल में नजर आए जहां भारी- भरकम सुपरकारें रखी गई थीं। · शंघाई ऑटो शो में फ्रांस की कंपनी रेनो ने अपनी कॉन्सेप्ट कार आरएस 2027 पेश की। · इस मौके पर होंडा की इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं इलेक्ट्रिक रेसिंग कार नियो ईपी9 भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। पंजाब में बजाज मोटर्स के सब-डीलर्स ने किया हड़ताल, जाने कारण TVS की नई स्पोर्ट्स बाइक Akula 310 जून में होगीं लांच, जाने खासियत जानिए कहा लांन्च होगी उड़ने वाली कार, क्या है खास