केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर तक सभी राजमार्गों के टोल बूथ पर मुफ्त में फास्टैग दिए जाएंगे। एनएचआई ने कहा है कि फास्टैग को 'माई फास्टैग एप्प' के वॉलेट से जोड़ने पर 150 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इस साल 1 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) देश के राजमार्ग स्थित हर टोल प्लाजा को फास्टैग से जोड़ने जा रहा है। अब टोल प्लाजा पर भुगतान फास्टैग के द्वारा लिया जाएगा। दश में कुल 28,000 केंद्रों में फास्टैग बिक रहे हैं। इन्हे बैंकों, आरटीओ अथवा आधिकारिक केंद्रों पर भी बेचा जा रहा है। आप इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न और पेटीएम पर भी फास्टैग खरीद सकते हैं। फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर चिपकाया जाएगा। फास्टैग रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। एनएचएआई ने इस स्कीम से जुड़ी बैंकों को 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुफ्त में फास्टैग निर्गत करने का निर्देश दिया है। अभी देश में कुल 335-336 टोल प्लाजा हैं जिनमे इलेक्ट्रॉनिक या कैशलेस टोल कलेक्शन की सुविधा है। यह व्यस्था कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने और टोलप्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है। जब गाड़िया टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा। मारुती सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कार जगत में दर्ज किया नया कीर्तिमान Tesla ने मार्किट में मचाया धूम, मात्र 5 दिन में मिले इतने लाखो आर्डर TVS ने लॉच की ब्लूटूथ से लैस अपनी BS6 बाइक्स, कई नए अपडेट्स के साथ मिलेगी