भारत मेंउत्तर प्रदेश में 700 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की शुरुआत की जाने वाली है। उत्तर प्रदेश के इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचलान सुचारु और बेहतर तरीके से करने के लिए रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर, लखनऊ इसके लिए सभी रुट की मैपिंग कर रही है।उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, इन बसों को गूगल मैप से भी ट्रैक किया जा सकेगा। गूगल मैप के माध्यम से सड़को पर भीड़ व ट्रैफिक की हालत की जानकारी आसानी से मिल पाएगी, साथ ही यात्री इन रूट पर ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी ले पाएंगे। केंद्र सरकार ने चुनिंदा शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के लिए एक साल का समय दिया है। इसके लिए इंफ्रास्टक्चर तैयार करने की जरुरत है। राज्य के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए एक प्राइवेट फर्म को ठेका दिया जा चुका है। इन 14 शहरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक बस 130 रूट पर चलाया जाएगा। इन 700 इलेक्ट्रिक बस में से 600 बस फेम-2 स्कीम के तहत राज्य के 11 शहरों में चलाये जाएंगे। बाकी अन्य शहरों में राज्य के इलेक्ट्रिक वाहन योजना के तहत चलाई जायेगी। Porsche ने दो Coupe SUV कार लांच की , स्पीड और फीचर्स में है दमदार परफॉरमेंस Volvo ने प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में लांच की पहली पेट्रोल कार, फीचर्स है ख़ास पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा का 2020 एडिशन लॉन्च, भारत में ये आखिरी मॉडल होगा