Hyundai की Grand i10 भारतीय बाजार में बिकने के मामले में टॉप कारों में शामिल है। Hyundai i10 में एयरबैग्स, एंटी लॉक सिस्टम और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी इसमें आरपीएस यानी रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम भी दे रही है। कंपनी की Grand i10 कुछ नई फीचर्स से लैस है जो इसे खास बनाती है। वही अगर बात डिस्काउंट की करें तो Hyundai Grand i10 के पेट्रोल/डीजल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,79,428 रुपये है। Grand i10 में 43 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि कंपनी ने इसका माइलेज 18 से 27 किमी/लीटर होने का दावा किया है। वहीं, कार की लंबाई 3840 एमएम, चौड़ाई 1735 एमएम और ऊंचाई 1530 एमएम है।Hyundai Grand i10 में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह छह हजार आरपीएम पर 83 एचपी का पावर देता है। कंपनी ने इसमें चार सिलेंडर के साथ बाजार में पेश किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी ने अक्तूबर महीने में Grand i10+ Nio की 9,873 यूनिट्स बेची हैं। मंदी के इस दौर में ऑटो मार्किट में अनेक कम्पनीज कार की सेल्स बढ़ने के लिए ऐसे कई ऑफर्स लेकर आ रहे है जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में कोई असर न पढ़े जिसका ग्राहक सही लाभ उठा सकते है क्युकी इस समय कई कारो के दामों में भारी छूट दी जा रही है। रॉयल एनफील्ड अपनी ये बाइक्स बंद करने पर कर रही है विचार, जाने क्या है वजह Crayon Motors ने लांच की नयी स्कूटर, ये है ख़ास फीचर्स BMW की ये कारे है बेहतरीन , माइलेज भी देती है ज्यादा