लम्बे इंतज़ार के बाद Honda City next generation मॉडल हुआ लांच, इन खूबियों से है भरपूर

आखिर लंबे इंतजार के बाद  होंडा कंपनी ने पांचवी पीढ़ी की सेडान कार होंडा सिटी लॉन्च कर दी। होंडा सिटी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने पहली बार इसका आरएस वेरियंट भी लॉन्च किया है। साथ ही इसमें कई नए अपडेट भी शामिल किये हैं।नई होंडा सिटी में बाहर और अंदर दोनों तरफ कई नए बदलाव किये हैं। वहीं यह दिखने में होंडा अकॉर्ड जैसी लगती है। इसके अलावा कई नए यूनिक फीचर भी होंडा सिटी में दिये गए हैं। थाइलैंड में लॉन्च हुई होंडा सिटी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्लीक एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

इंटीरियर की बात करें, तो होंडा सिटी में ज्यादा स्पेस मिलता है। साथ ही, इलुमीनेशऩ के साथ मल्टी इन्फॉरमेशन डिस्प्ले (MID), 8-इंच का टच डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम, एपल कारप्ले और सिरी वॉयस कंट्रोल सपोर्ट, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो मैटिक एयरकंडीशनिंग सिस्टम दिये गए हैं।इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर का VTEC टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 122 पीएस की पावर देता है। होंडा का दावा है कि नया इंजन पहले के मुकाबले बढ़िया परफॉरमेंस देता है। साथ ही, यह 1.5 लीटर इंजन से बेहतर है। होंडा का दावा है कि नए इंजन की मोटर 1.8 लीटर यूनिट के बराबर पावर देती है। साथ ही, नया टर्बोइंजन 23.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे रहा है।

ध्यान देने वाली बात ये है की होंडा ने अपनी मिड साइज सेडान कार को फिलहाल थाइलैंड में लॉन्च किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन होंडा सिटी को अगले साल 2020 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि भारत में भी वर्तमान पीढ़ी की लाइफ साइकिल पूरी हो चुकी है। हालांकि होंडा भारत में बीएस6 मानक वाली होंडा सिटी का अपडेट देने की तैयारी कर रही है।

कार लॉन्ग ड्राइव का शॉक रखते है तो इन बातो में बरते सावधानी वार्ना मिलेंगे गंभीर नुकसान

डायमंड की तरह दिखने वाली यह SUV है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत उड़ा देंगे होश

NIT जालंधर ने जूनियर/ सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली भर्ती, M. Tech./Ph.D. कर सकते है आवेदन

Related News