देश में सबसे ज्यादा कोहरे की मार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में पड़ता है और यहीं ठंड में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। सर्दियों के मौसम में सड़क पर कोहरे के कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं में हेडलाइट का हाई-बीम पर रखना भी हादसे का एक कारण होता है। अगर कोहरे में आप गाड़ी चला रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। काहरे में आप भूल कर भी हेडलाइट हाई-बीम पर ना रखें। हेडलाइट हाई-बीम पर रखना आपके साथ-साथ सामने से आ रही गाड़ियों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। कोहरे में हेडलाइट हाई-बीम में होने पर सामने से आ रही गाड़ियों को चमकती हैं जिससे लाइट के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। इसका नतीजा यह होता है कि गाड़ियां हादसे का शिकार हो जाती हैं। सावधानी बरते अगर आप हेडलाइट हाई-बीम में गाड़ी चलाते हैं तो आपको दूं कि ये नियम के खिलाफ है। पकड़े जाने पर आप से जुर्माना भी वसुला जा सकता है। कोहरे में ज्यादा रफ्तार में ड्राइविंग करना मतलब दुर्घटना को न्योता देना है। कोहरे में बार-बार लेन बदलना भी हादसे का एक कारण बन सकता है। कोहरे में कम विजिबिलिटी होती है इसको देखते हुए अधिकतर गाड़ियों में फॉग लाइट दिया जाता है। ये फॉग लाइट गाड़ियों में पिछली विडशील्ड पर होता है। फॉग लाइट गाड़ियों के दोनों तरफ लगे होते हैं। आप जब भी मुसिबत में हो तो इन फॉग लाइट्स का इस्तेमाल कर अपनी जान बचा सकते हैं। इसलिए आप जब कोहरे में गाड़ी चलाएं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें। ध्यान देने वाली बात ये यही की कई लोग कोहरे में हैजार्ड लाइट (दोनों इंडीकेटर ऑन) कर गाड़ी चलाते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है। दोनों इंडीकेटर ऑन होने पर पीछे से आ रही गाड़ियों को आपकी स्थिति का पता नहीं चल पाता है।। वहीं, लेन बदलने या मुड़ने पर हादसे हो सकते हैं। इसलिए इसका तभी इस्तेमाल करें जब आपकी गाड़ी रूकी हो। खुद को मल्टी टास्किंग बनाने के चक्कर में कहीं इस बिमारी का शिकार तो नहीं हो रही आप ... Mustang Mach-E ने अपने नाम किया ये नया रिकॉर्ड, फीचर्स भी काफी आकर्षक 9.48 लाख का अब तक का सबसे महंगा चालान कटा , पुलिस ने खुद शेयर की ट्वीट