BS मानक लागू होने के साथ ही कार कम्पनिया दामों में वृद्धि करने वाली है वही Maruti Suzuki की कारें महंगी होने वाली हैं। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। मारुति सुजुकी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ध्यान देने वाली बात ये है की मारुति अपनी कारों को दो डीलरशिप- अरीना और नेक्सा से बेचती है। नेक्सा कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप है, जिससे इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 बेची जाती हैं। वहीं, अरीना डीलरशिप से कंपनी ऑल्टो, ऑल्टो के10, सिलेरियो, सिलेरियो एक्स, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको वैन बेचती है।मारुति सुजुकीकंपनी के अनुसार कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह जनवरी 2020 से विभिन्न मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी के माध्यम से अतिरिक्त लागत का कुछ भार ग्राहकों को दे। कंपनी ने कहा है कि कीमतों में इजाफा विभिन्न मॉडल्स के लिए अलग-अलग होगा। मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 16 गाड़ियां हैं। इनमें एंट्री लेवल ऑल्टो से लेकर प्रीमियम एमपीवी XL6 तक शामिल हैं। इन कारों की कीमत 2.89 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। ताइवानी दिग्गज कंपनी Ahamani और Renon India ने मिलकर भारतीय बाजार के लिए करेंगी ये अनोखा काम,... BS6 या 'भारत स्टेज 6 ' वाहनों के प्रदुषण को कैसे करेगा कम , जाने इससे होने वाले फायदे बेनेली इम्पीरियल 400 बनी बेस्ट सेल्लिंग मॉडल बाइक, ये है आकर्षक फीचर्स