भारत में Porsche ने नई कार Cayenne Coupe लॉन्च की है। यह कूप एसयूवी दो वर्जन- Cayenne Coupe और Cayenne Turbo Coupe में बाजार में उतारी गई है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.31 करोड़ और 1.97 करोड़ रुपये है। भारत में Porsche Cayenne Coupe को CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। पोर्श केयैन कूप के बेस मॉडल में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, V6 पेट्रोल इंजन है, जो 340hp की पावर और 450Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप मॉडल, यानी केयैन टर्बो कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 550hp की पावर और 770Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड, टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। स्पीड और इंटीरियर की अगर बात करे तो पोर्श का दावा है कि केयैन कूप मॉडल 6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, केयैन टर्बो मॉडल सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकता है। इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें कंपनी की पनामेरा और केयैन कारों जैसा डैशबोर्ड लेआउट है। कार में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, एसी और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए फेदर-टच बटन और 3-स्पोक स्टीयरिंग वील हैं। इस नई कूप एसयूवी में कल्कंटारा रूफलाइन और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। पोर्श की इस नई एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलैम्प, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-तरफ अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं, स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8-एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट फीचर दिए गए हैं। पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा का 2020 एडिशन लॉन्च, भारत में ये आखिरी मॉडल होगा साल 2020 में टर्बो इंजन के साथ मार्किट में धूम मचने आ रही है ये कारे, कीमत जान नहीं होगा विश्वास फिर शर्मसार हुआ हैदराबाद, मदद के बहाने ऑटो ड्राइवर ने किया रेप