कई कार कंपनियों में इन दिनों भारी डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल रहे है इसी बीच जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी कारों की खरीद पर 5 लाख तक की छूट दे रही है। ऐसा इसलिए है क्यों कि 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 मानकों को लागू कर दिया जाएगा।जिसके चलते सभी कार कंपनियां साल 2019 का अपना पुराना स्टॉक खाली करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स दे रही है। हालांकि होंडा ने 2019 और 2020 दोनों के स्टॉक पर ये ऑफर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि होंडा की किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है। होंडा ने नई जनरेशन की होंडा सिविक को साल 2019 में लॉन्च किया था। इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया था। कंपनी साल 2019 की सिविक के अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग ऑफर दे रही है। होंडा अमेज कंपनी की एंट्री लेवल कार है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में आती है। इस कार की टक्कर अपने सैगमेंट की मारुति डिजायर और हुंडई एक्ससेंट से होती है। इस कार पर आपको 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही 2019 और 2020 दोनों के स्टॉक पर 5 साल की वॉरंटी मिल रही है। 2019 के मॉडलों पर 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। अगर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं लेना चाहता है तो साल 2020 के मॉडलों पर कंपनी 5 साल की वॉरंटी के साथ 3 साल के मेंटिनेंस पैक पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। वहीं 2019 के मॉडलों के लिए 5 साल की वॉरंटी के साथ 3 साल का मेंटिनेंस पैक मुफ्त दिया जाएगा। लम्बे समय के इंतज़ार के बाद चेतक की लांच डेट आयी सामने, खासियत से है भरपूर अब पानी पर बोटिंग ही नहीं बाइक भी चला सकते है आप, आ गयी है ऐसी बाइक, जाने फीचर्स साल 2020 होगा बेहद ही ख़ास, महिंद्रा ला रहे है ये SUV , जाने फीचर्स