KTM की BS6 बाइक्स जल्द होगी लांच , कीमत में होगी बढ़ोतरी

केटीएम इंडिया अगले महीने से भारतीय बाजार में बीएस-6 बाइक लॉन्च शुरू करने वाला है। हाल ही में केटीएम इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि दिसंबर से कंपनी बीएस-6 बाइक लाने वाला है। केटीएम भारत में बीएस-6 बिक की डिलीवरी दिंसबर के मध्य में शुरू कर सकता है। सूत्रों के अनुसार कंपनी सबसे पहले ड्यूक 250, ड्यूक 390 व आरसी 390 मॉडलों को बीएस-6 अनुसरित इंजन के साथ ला सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है की केटीएम भारतीय बाजार में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से सभी वर्गों के लोगो के लिए बाइक उपलब्ध करा रही है। हाल ही में एडवेंचर 390 मॉडल को आईकमा 2019 में प्रदर्शित किया है, जिसे इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। केटीएम ड्यूक 125 जैसे मॉडल को इसके अगले महीने यानि जनवरी 2020 को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं ड्यूक 200 को फरवरी 2020 में बीएस-6 अनुसरित इंजन के साथ लाया जाना है। तीनों मॉडलों की बिक्री दिंसबर के पहले हफ्ते में ही शुरू की जा सकती है तथा डिलीवरी को महीने के दूसरे हफ्ते के बाद शुरू किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी साझा की है। इसके साथ ही बीएस-6 अनुसरित इंजन अपडेट किये जाने के बाद इन मॉडलों की कीमत में भी वृद्धि की जा सकती है। खबर है कि ड्यूक 250, ड्यूक 390 व आरसी 390 जैसे मॉडलों की कीमत में 15,000 रुपयें की वृद्धि की जा सकती है। वहीं छोटे इंजन वाले मॉडल जैसे ड्यूक 125 की कीमत 8000 से 10,000 रुपयें तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इससे बाइक की बिक्री में फर्क पड़ेगा या नहीं , यह देखने वाली बात होगी। बीएस-6 बाइक की तो केटीएम के पहले हीरो व होंडा बीएस-6 अनुसरित बाइक बाजार में लॉन्च कर चुकी है। देश में अप्रैल 2020 से नए बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो रहे है। Tesla ने मार्किट में मचाया धूम, मात्र 5 दिन में मिले इतने लाखो आर्डर

बिना ड्राइवर वाली कारे सड़को में दौड़ने को हो रही तैयार, ये होंगे खासियत

TVS ने लॉच की ब्लूटूथ से लैस अपनी BS6 बाइक्स, कई नए अपडेट्स के साथ मिलेगी

Related News