TVS ने बीएस-6 Jupiter Classic 110 Fi स्कूटर को आज लॉन्च किया है। यह स्कूटर ईटी-एफआई (ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह बीएस-6 स्कूटर पुराने उत्सर्जन मानक के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। TVS Jupiter Classic में डुअल-टोन सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, टिंटेड विजर, राउंड क्रोम मिरर्स, कुशन बैकरेस्ट के साथ पिलियन हैंडल, फ्रंट पैनल यूएसबी चार्जर और मोबाइल क्यूबी स्पेस जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है की TVS Jupiter Classic की कीमत अन्य बीएस-6 स्कूटर की तुलना में ठीक है। इसकी एक्स दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 69,911 रुपये है। वहीं, कंपनी TVS Jupiter Base, ZX और Grande एडिशन को भी चरणबद्ध तरीके से बीएस-6 उत्सर्जन मानक में अपडेट करेगी। TVS Jupiter बीएस-6 में 110 सीसी का चार स्ट्रोक, सिंगल इंजन दिया गया है। साथ ही कंपनी ने 15 फीसदी अधिक माइलेज देने का दावा किया है। इस स्कूटर में 12 इंच का ट्यूबलेस टायर है। फ्रंट में 220 एमएम का डिश ब्रेक और 130 एमएम का रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही आपको बता दे कि होंडा बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाला स्कूटर उतार चुकी है। होंडा Activa 125 में 125 सीसी का बीएस-6 इंजन दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह स्कूटर 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। होंडा Activa 125 का माइलेज 60 किमी प्रतिलीटर है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,490 रुपये है। फास्टैग को लेकर सरकार ने जारी किये नए निर्देश,ले सकेंगे मुफ्त सुविधा इस डेट तक गोवा में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट इस डेट से किया जाएगा लागू, जुर्माने के सम्बन्ध में भी लिए गया ये निर्णय KTM की BS6 बाइक्स जल्द होगी लांच , कीमत में होगी बढ़ोतरी