देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बढ़ने जा रही है कीमत, जाने वजह

 हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)कंपनी के वाहन 1 जनवरी 2020 से महंगे हो जाएंगे। )कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकल्स महंगी होने जा रही हैं। कंपनी अपने स्कूटर और बाइक्स के दाम में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।  इससे पहले मारुति सुजुकी भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। कीमत बढ़ाने की पीछे कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है। कुछ समय पहले हीरो मोटोकॉर्प ने कई BS4 वाहनों का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था।कीमत बढ़ाने की घोषणा के बाद कंपनी के सेल में इजाफा देखने को मिल सकता है। इस घोषणा के बाद ग्राहक कीमतें बढ़ने से पहले खरीदारी करना पसंद करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के अलावा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा & महिंद्रा भी अपने प्रॉडक्ट्स महंगे करने की घोषणा कर चुकी हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है की हीरो iस्मार्ट कंपनी की पहली BSVI बाइक है। भारत में अब BSVI नॉर्म्स लागू होन में 5 महीने बचे हैं। आने वाले समय में और BSVI कंप्लायंट बाइक्स बाजार में दस्तक देंगी। कंपनी कुछ समय पहले घोषणा भी की थी कि हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट कंपनी की पहली बीएस6 बाइक होगी। इस बाइक में 113.2 cc इंजन दिया गया है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के मौजूदा मॉडल में 109.15 cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 मॉडल का पावर आउटपुट भी मौजूदा मॉडल के बराबर ही है।भारत में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart) कंपनी की पहली BS6 कंप्लायंट बाइक है। हीरो मोटोकॉर्प के अलावा दो और कंपनियां भी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकती हैं।

स्टॉक क्लीरेंस को लेकर अब ये टॉप कार सेल्लिंग कंपनी भी दे रही बम्पर डिस्काउंट, जाने ऑफर

भारत में 10 गियर्स ऑप्शन के साथ रफ़्तार भरने आ रही ये प्रीमियम कार, फीचर जान हो जाएगी हैरान

अब सड़क पर ड्राइव करते समय मोबाइल पर व्यस्त होना पड़ेगा भारी, आयी नयी टेक्नोलॉजी

Related News