अब पानी पर बोटिंग ही नहीं बाइक भी चला सकते है आप, आ गयी है ऐसी बाइक, जाने फीचर्स

 न्यूजीलैंड की कंपनी ने एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो पानी के ऊपर चलती है। इसे अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया है। न्यू जीलैंड की स्टार्टअप कंपनी Manta5 ने Hydrofoiler XE-1 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाया है। इस बाइक में 460-वॉट इलेक्ट्रिक मोटर है, जो राइडर की प्राथामिकता के आधार पर अलग-अलग तरह 'पेडल असिस्ट' डिलिवर कर सकता है। इसको ऐसे समझें कि अगर कोई ज्यादा वर्कआउट करने का इच्छुक है, तो इलेक्ट्रिक मोटर से आने वाली पावर को कम कर सकता है। वहीं, अगर कोई आरामदायक सवारी चाहता है, तो इस पावर को बढ़ा सकता है।

इसे पानी पर बाइक चलाने का मजा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक पानी के ऊपर 12 माइल, यानी करीब 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसमें पहियों की जगह पर हाइड्रोफॉयल दिए गए हैं। बाइक में दिया गया प्रोपेलर इसे पानी के ऊपर रखता है और राइडर पैडल मारकर इसकी रफ्तार बढ़ाता है।  इस खास इलेक्ट्रिक बाइक को नदी, झील और यहां तक कि समुद्र पर भी चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑफिशली लॉन्च किया गया है। अभी इसकी बिक्री ब्रिटेन में होगी, जहां इसकी कीमत 5790 पाउंड, यानी करीब 5.37 लाख रुपये है। इसकी डिलिवरी जून 2020 के बाद शुरू होगी।

साल 2020 होगा बेहद ही ख़ास, महिंद्रा ला रहे है ये SUV , जाने फीचर्स

Uber यात्रियो को बेहतर सुरक्षा देने लिए लाया ये ख़ास फीचर्स, देश भर में जल्द होगा लागू

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आया नया फरमान ,वाहन डीलर को करना पड़ेगा ये काम

Related News