लम्बे समय के इंतज़ार के बाद चेतक की लांच डेट आयी सामने, खासियत से है भरपूर

Bajaj Chetak 14 जनवरी को लॉन्च होगा। शुरुआत में कंपनी इसे केटीएम शोरूम से बेचेगी। हालांकि, धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप बनाएगा।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था। सबसे पहले यह स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगा। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में बजाज चेतक स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज और अथर 450 जैसे स्कूटर को टक्कर देगा। लॉन्चिंग के समय चेतक की कीमत की घोषणा होगी, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर पहले इशारा जरूर कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत अट्रैक्टिव होगी, लेकिन अग्रेसिव नहीं होगी। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी। बजाज चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी इसे स्कूटर से निकाला नहीं जा सकता। स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आया नया फरमान ,वाहन डीलर को करना पड़ेगा ये काम

Tata Motors की हैचबैक कार इस महीने होने वाली है लौंवः, जाने फीचर्स

रीनॉल्ट की इलेक्ट्रिक कार फरवरी माह में होगी पेश, ये होंगे ख़ास फीचर्स

Related News