इस साल कारो की खरीदी पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, ये है पूरी लिस्ट

त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में ऑफर्स की बाढ़ आ गयी है वही इस साल के त्यौहार कुछ खास हैं। खास हो भी क्यों न, इस बार कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट जो मिल रहा है। हर कार कंपनी अपनी कारों पर शानदार छूट दे रही है। मारुति सुजुकी डिजायर से लेकर ह्यूंदै क्रेटा और होंडा सिटी पर 84 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। सबसे पहले नंबर पर ऑफर्स के साथ है मारुति सुजुकी बलेनो जी हाँ प्रसिद्ध प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो के पेट्रोल वेरियंट पर 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं इसके डीजल वेरियंट पर 62,400 रुपये तक बचा सकते हैं। वही देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सब-4मीटर सेडान डिजायर के पेट्रोल वेरियंट पर 55 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर डीजल पर कंपनी 83,900 रुपये तक के फायदे दे रही है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि देश की नंबर दो पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी क्रेटा पर 80 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी ये ऑफर्स क्रेटा के डीजल और पेट्रोल वेरियंट दोनों पर दे रही है। साथ ही कंपनी चार साल की अतिरिक्त वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है। होंडा कंपनी की सबसे पॉपुलर मिड साइज सेडान कार होंडा सिटी पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे भरोसेमंद सेडान कारों में शुमार होंडा सिटी के पेट्रोल और डीजल वेरियंट पर 62 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इन त्यौहारों महिंद्रा एंड मंहिंद्रा भी इन त्योहारों पर अपनी गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स दे रही है। महिंद्रा अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 पर 40 हजार तक के ऑफर्स दे रही है। टाटा मोटर्स फेस्टिवल सीजन में अपनी हैचबैक कार टियागो पर 70 हजार रुपये की छूट ऑफर कर रही है। माइलेज के मामले में टियागो बेजोड़ है। और कंपनी रेनो के पुराने वर्जन पर 20 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और दो हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं एक रुपये में इंश्योरेंस मिलेगा। कंपनी चार साल की वारंटी दे रही है, जिसमें दो साल या पचार हजार किमी की मैन्यूफैक्चरर वारंटी और दो साल की या 50 हजार किमी की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी। वहीं फेसलिप्ट क्विड पर 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनसऔर दो हजार रुपये का कारपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस कार पर भी चार साल की वारंटी देगी।

Kia Motors की 'लकी ड्राइव टू सियोल' प्रतियोगिता में इस तरह ले सकते है भाग, जाने

इस साल नहीं लांच होगी मारुती सुजुकी WagonR की इलेक्ट्रिक कार, लांच का किया खुलासा

त्योहारों के बीच भी इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर का कम दिखा क्रेज, जाने वजह

Related News