नई दिल्ली: डुकाटी इंडिया भारत में अपनी चार नई मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है. नई मोटरसाइकिल में डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 1260 और डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 के मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा कंपनी के दूसरे दो मॉडल्स कौन से होंगे इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी डुकाटी मॉन्सटर 821 को भी रीलॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसे भारत में 2017 में बंद कर दिया था क्योंकि यह मॉडल BS-IV के अनुरूप नहीं था. अब कंपनी ने नई योजना के तहत इस पर काम करना शुरू कर दिया है. खबरों की माने तो - डुकाटी अपनी नई मोटरसाइकिल 959 पैनिगेल कॉर्से को भी लॉन्च कर सकती है इसमें कंपनी ने स्पेशल रेसिंग कलर स्कीम के साथ फुली एडजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन और नया Akrapovic फुल एग्जॉस्ट सिस्टम देगी पुराने मॉडल के मुकाबले 959cc L-ट्विन इंजन दिया गया है यह इंजन 10,500 rpm पर 150bhp की पावर और 9,000 rpm 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है नई डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में ज्यादा पावरफुल 1,079cc, L-ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 7,500 rpm पर 85bhp की पावर और 4,750 rpm पर 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है स्क्रैम्बलर 1100 में ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा. दिग्गज ऑटो कंपनियां करेंगी इस माह ये मेगा लांचिंग होंडा सिविक की खूबियां रॉयल एनफील्ड जल्द लांच करेगी ABS से लैस बुलेट