मई में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार साल इंडस्ट्री ने कुल 22.82 लाख गाड़ियां अब तक बेच ली है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से जारी रिपोर्ट के कुछ आकड़े आपके लिए - -हर दिन 73,632 गाड़ियां बेची गई हैं. -मई 2017 के मुकाबले इस साल मई में भारत में व्हीकल्स सेल्स में 12.13 फीसदी की ग्रोथ --पिछले साल मई में 20.35 लाख गाड़ियों की बिक्री -पैसैंजर व्हीकल्स की सेल्स 19.65 फीसदी बढ़ी -मई 2018 में कार, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन्स (पैसेंजर व्हीकल्स) की सेल्स 19.65 फीसदी बढ़कर 3.01 लाख यूनिट्स से ज्यादा रही है. -पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट के तहत इस साल मई में कारों की बिक्री 19.64 फीसदी बढ़कर 1.99 लाख यूनिट -पिछले साल मई में 1.66 लाख कारें बिकी थीं. -मई 2018 में कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स 43.06 फीसदी बढ़कर 76,478 यूनिट्स रही है. -वहीं, मई 2017 में 53,457 यूनिट्स कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की बिक्री हुई थी. -मई 2018 में टू-व्हीलर की सेल्स 9.19 फीसदी बढ़ी है और 18.50 लाख गाड़ियां बिकी हैं. -पिछले साल मई में 16.94 लाख टू-व्हीलर बिके थे. -मई के दौरान 15 महीने में पहली बार भारत में स्कूटर की बिक्री घटी है. -मई 2018 में स्कूटर की बिक्री 1.40 फीसदी घटकर 5.55 लाख यूनिट रही है. -मई 2018 में मोटरसाइकिल की सेल्स 12.21 लाख यूनिट रही है. जबकि 73,067 मोपेड बिकी हैं. -भारत से होने वाला व्हीकल्स का एक्सपोर्ट भी 23.84 फीसदी बढ़ा है. -मई 2018 में कुल 59,648 कारें और SUV का एक्सपोर्ट किया गया. सरकार देने वाली है इलेक्ट्रिक कारों पर झटका रेसिंग ट्रैक पर फरारी की नई पेशकश वीडियो: स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए KTM का नया तोहफा