Moto G5 Plus फ्लिपकार्ट के बाद अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध

लेनोवो के स्वामित्व कंपनी मोटो ने अपने कांटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी 5 प्लस को लॉन्चिंग के समय भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लांच कर दिया है. लेकिन अब यह स्मार्टफोन आपको अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध हो गया है. आपको बता दे यह स्मार्टफोन मार्च में भारत में लांच हुआ था.  मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के महा इवेंट जो बर्सिलोना  में अपने स्मार्टफोन मोटो जी 5 प्लस को दुनिया के सामने पेश किया था.

यूजर के लिया अमेज़न इंडिया पर इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है. यूजर अपनी आवश्यकता के हिसाब से इसके वेरिएंट 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम /32 जीबी स्टोरेज अमेज़न इंडिया से ले पाएंगे.

मोटो जी 5 के 3 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये में एव 4 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपये में मिलते है. मोटो जी 5 प्लस खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 12,885 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

गूगल का Daydream View हेडसेट भारत में हुआ लांच !

टॉप 5 फीचर वाला Nokia 6 स्मार्टफोन !

मोटो जेड 2 स्मार्टफोन 27 जून को लांच हो सकता है !

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के लांच होने को लेकर खबर सामने आयी !

 

Related News