पिछले कुछ समय में देश के बड़े शहरों में जिस तरह से चार पहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है उसी तरह कार चोरी की वारदातें भी काफी तेज हो गयी है. हालांकि समय के साथ कार की टेक्नोलॉजी तो बढ़ रही है लेकिन चोरो का हाईटेक तरीका भी उतनी ही तेजी से ईजाद हो रहा है. अब ऐसे माहौल में अगर आप अपनी कार सुरक्षित रखना कहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपनी कार को चोरो के हत्थे लगने से बचा सकते है. एंटी थेफ्ट डिवाइस करें यूज कुछ कार कंपनियां अपनी महंगी और लग्जरी कारों को इस डिवाइस के साथ पेश करती है लेकिन कई कम्पनियाँ ऐसा नहीं करती. ऐसी में आप बाजार में उपलब्ध एंटी थेफ्ट डिवाइस का अपनी कार में इस्तेमाल कार सकते है. ये डिवाइस 10 से 12 हजार रूपए तक में आ जाती है. कंपनियों से करें ये डिमांड जब भी कार लेने जाए तो कंपनी से कार में गियर लॉक सिस्टम, स्टेयरिंग लॉक, अलॉर्म जैसे कई सिक्युरिटी डिवाइस लगवाना न भूलें. इतना ही नहीं आप अपनी कार में जीसीपी सिस्टम भी लगवा सकते हैं. हवाओं से बात करती है ये एक पहिया बाइक दोपहिया चालकों के लिए आया अनोखा हेलमेट क्या आपने देखी लैम्बोर्गिनी सेल्फ हीलिंग स्पोर्ट्स कार? फॉक्सवैगन पेश करेगी अपनी नई एसयूवी