फर्स्ट डेट पर जा रहे है तो बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. कई बार आप नर्वस भी हो जाते है. कुछ लोग ऐसे भी है जो अपना समय बातचीत की प्रेक्टिस करने और खर्च कर देते है. सुनने में यह थोड़ा अजीब है. मगर बात ये भी है जब आप अच्छा करना चाहे, उसके बाद भी फर्स्ट डेट पर शर्मिंदगी उठाना पड़े. कई बार ये गलतियां फ़ूड एटिकेट के कारण भी होती है. फर्स्ट डेट पर जा रहे है तो पत्तेदार सब्जियां पालक और मिंट न खाए और यदि इसे ले रहे है तो अच्छी तरह से साफ कर ले. फर्स्ट डेट पर सिर्फ सलाद आर्डर न करे, ये जल्दी खत्म हो जाएगा. मसालेदार चीजे आर्डर न करे, क्योकि इसे खाने से आपको हिचकियां और पेट में तकलीफ हो सकती है. फर्स्ट डेट पर चीजबर्गर आर्डर नहीं करना चाहिए, क्योकि इसे खाना थोड़ा मुश्किल होता है. कोई नई डिश ट्राय न करे, यदि आप उस डिश के बारे में कुछ बता न पाए तो आपका इम्प्रेशन खराब हो सकता है. चिप्स न खाए, इसे खाने से शोर बहुत होता है और यह नशे की लत की तरह होता है. इसके अलावा प्याज और लहसुन को खाने से बचे क्योकि इसकी गंध तेज होती है जो शायद आपके पार्टनर को ठीक न लगे. ये भी पढ़े मुनक्कों का सेवन करने से कम होगी पुरुषों में ये समस्या मस्से खत्म करने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय कैंसर को जन्म दे सकता है मोटापा