नई दिल्लीः यह खबर थोड़ी निराशाजनक है कि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 43.1 फीसदी घटकर 1225.1 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 2154.3 करोड़ रुपए रहा था. लेकिन यह बात संतोषजनक है कि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 3.9 फीसदी बढ़कर 4728.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4552.6 करोड़ रुपए रही थी. बता दें कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.22 फीसदी से घटकर 5.04 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एन.पी.ए. 2.18 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी रहा है. एक्सिस बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है. अगर रुपयों में बताएं तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 20,466.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 21,280.5 करोड़ रुपए रहा है. तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 8295 करोड़ रुपए के मुकाबले 8626.5 करोड़ रुपए रहा है. इसी तरह तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 1168.3 करोड़ रुपए से बढ़रुपए कर 2581 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 3795.8 करोड़ रुपए रही थी. यह भी देखें सेबी ने किए 4 अहम फैसले, ई-वॉलेट से म्यूचुअल फंड खरीद सकेंगे निवेशक जीएसटी लगने के बाद इम्पोर्टेड मोबाईल पर लग सकती है कस्टम ड्यूटी