शबनम की फांसी की सजा टाल दी जाए: संत परमहंस दास

उत्तर प्रदेश: कुल्हाड़ी से अपने ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाली शबनम को जल्द फांसी मिलने वाली है। कहा जा रहा है उसे मथुरा की जेल में फांसी होने वाली है। इसके लिए इस समय तैयारी जारी हैं। अब इन सभी के बीच अयोध्या के परमहंस दास का कहना है, 'शबनम की फांसी की सजा टाल दी जाए उसे माफ कर दिया जाए।' हाल ही में संत परमहंस दास ने यह अपील की है कि, 'शबनम को महिला होने के चलते माफी दी जाए।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'देश में पहली बार किसी महिला को फंसी होने जा रही है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहना है कि, 'चाहे उसका अपराध कितना भी बड़ा क्यों न हो लेकिन उसे फांसी देना सही नहीं होगा।' वैसे आपको पता हो तो इससे पहले हत्या की दोषी शबनम के बेटे ने भी राष्ट्रपति के सामने दया की मांग की थी। अब इसी क्रम में अयोध्या के संत ने भी उसे माफी किए जाने की अपील की है। आप सभी को बता दें कि शबनम ने साल 2008 में अपने ही परिवार के 7 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब इस मामले में अयोध्या के संत परमहंस दास का कहना है, 'महिला की जगह वेदों और पुराणों में भी पुरुषों से हजार गुना ज्यादा है।'

इसके अलावा उनका यह भी कहना कि, 'हिंदू धर्माचार्य होने के नाते वह राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि शबनम की दया याचिका स्वीकार की जाए। उसकी फांसी माफ की जाए।' इसके अलावा परमहंस दास का मानना यह भी है कि, 'उसने अब तक जो भी सजा भुगती है वह काफी है। अब राष्ट्रपति से उसे जीवन दान मिलना चाहिए।' अब बात करें शबनम के बेटे के बारे में तो उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की थी कि, 'उसकी मां की सजा माफ की जाए।' वहीं शबनम के गुनाह को देखते हुए राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका को खारिज किया था। जी दरअसल देश की निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शबनम को दोषी करार दिया गया है और अब उसे जल्द ही फांसी होने वाली है।

TRP में हिट रहने वाले शो अनुपमा के इस स्टार को मिली सलमान की 'राधे' में जगह

नंबर 1 पंजाबन बनीं हिमांशी खुराना, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर छाया नया गाना

आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बड़ी बैठक को संबोधित करेंगे PM मोदी

Related News