चेहरे को अपनी बॉडी को कोमल बनाने के लिए हम कई तरह के उपाय कर ते हैं. इसके लिए पार्लर भी जाते हैं जहां आपको थोड़ा ज्यादा खर्च भी करना पड़ता है लेकिन आप वैसा ही निखार कम खर्च में भी पा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. कई लोग अपनी स्किन पर कुछ ना इस्तेमाल करके क्लीन्सिंग मिल्क यूज़ में लेते हैं. इसमें भी उन्हें कई तरह की चॉइस होती है जिसे खरीदने में सोचते हैं कि कौनसा प्रोडक्ट ख़रीदा जाए. तो आपको भी बता देते हैं कौनसा प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट रहेगा. अगर अपने चेहरे को सॉफ्ट और क्लीन बनाए रखना हो तो आप Ayur Herbal Deep Pore Cleansing Milk का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी स्किन को ड्राय नहीं करेगा और सॉफ्ट बनाये रखेगा. इसमें खास बात ये है कि इस क्लीन्सिंग मिल्क में पैराबेन्स और सल्फेट्स नहीं होते जो आपकी स्किन को ड्राय करते हैं और पिम्पल लेकर आते हैं. इसकी प्राइस भी बेहद कम है और मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. ये आपको स्किन और आपके चेहरे कम खर्च में बेहतर रिजल्ट देगा. इसके अलावा आप अपने चेहरे के लिए Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash बेहतर है जो आपके पोर्स को साफ़ करेगा और पॉल्यूशन से ख़राब हुए चेहरे को साफ करता है.