समर सीजन में तेज धूप चेहरे की चमक छीन लेती है. हालाँकि अब मौसम थोड़ा बदल रहा है तो चेहरे के लिए खास देखभाल भी जरुरी है. ऐसे में चेहरा डल दिखने लगता है. बाजार में समर सीजन में चेहरे को चमकदार बनाए रखने के लिए बहुत सारी क्रीम और लोशन आते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक फेस पैक बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकते हैं और चेहरे की चमक फिर से पा सकते हैं. चलिए हम आपको घर पर ही आसानी से बन जाने वाले आयुर्वेदिक फेस पैक्स. * नीम, तुलसी और हल्दी फेस पैक सामग्री 4 तुलसी की पत्ती 3 नीम की पत्ती 1 छोटा चम्मच हल्दी आधा छोटा चम्मच नीबू का रस विधि सिल और बट्टे की मदद से तुलसी और नीम की पत्तियों को पीस लें. आप इसे ग्राइंड भी कर सकती हैं. इसके बाद इस मिश्रण में नीबू का रस और हल्दी डालें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. अगर ये फेस पैक आप हफ्ते में 3 बार लगाएंगी तो आपको इसका फर्क नजर आएगा. तुलसी और नीम में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. यह पिंपल और उनके निशानों को त्वचा से दूर करती हैं. * मेथी दाने का फेस पैक सामग्री 2 बड़ा चम्मच मेथी दाना 2 कप पानी विधि सबसे पहले रातभर के लिए आपको मेथी दाने को पानी भिगो कर रखना होगा. इसके दूसरे दिन आपको उन्हीं मेथी दानों को पानी में उबालना होगा. अब आपको उबले हुए मेथी दानों को ठंडा करके उन्हें पीसना होगा. इसे थोड़ा थिक ही पीसें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 40 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें. आपको यह फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगाना चाहिए. आपको बता दें कि मेथी दाने अपके चेहरे को ब्राइट बनाते हैं और त्वचा में इनफ्लमेशन को दूर करते हैं. घरेलु तरीके, जो आपके चेहरे को बनाएंगे बेदाग़ पाउट लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स, बनेंगे सुंदर डैंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बनेंगे बाल हेल्दी