'राजनितिक हिजड़ों, हरामखोरों..', फिर बदजुबानी पर उतरे आज़म खान, पहले भी दे चुके हैं जहरीले बयान

लखनऊ: काफी समय तक अपनी बीमारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान एक बार फिर पुराने तेवर में दिखाई दिए। रामपुर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। आजम खान ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद की पार्टी प्रत्याशी फातिमा जबी के पक्ष में प्रचार किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान आजम खान ने केंद्र सरकार पर जुबानी तीर छोड़ते हुए मर्यादा लांघ दी और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। यहाँ तक कि आज़म ने अपने विरोधियों को सियासी किन्नर तक कह डाला। आजम खान ने कहा कि, 'आसमान को गवाह करके कहते हैं, यदि हिन्दुस्तान में से कोई आकर रामपुर का चुनाव जीत ले, तो शहर छोड़कर चले जाएंगे। राजनीतिक हिजड़ों, ये चुनाव नहीं था। पुलिस और उसके डंडों की ताकत पर तो कुछ भी कर सकते हो।' इसके साथ ही आजम ने अपने करीबियों के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि, हमारे कुछ नमक हारामों तुम्हारी बगैर नमक की रोटी खाने चले गए। जो रोटी कुत्ता भी नहीं खाता, उसे खाने चले गए। ये छिछड़े खाने वाले हैं। इन कुत्तों को ढेले मार रहे हैं।'

आजम खान ने अपने भाषण में कहा कि, 'रामपुर वालों 150 करोड़ के हिंदुस्तान में तुम्हारी रामपुर की सीट का उल्लेख हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम ने किया है। तुम्हारी यह हैसियत है। कितना डरते हैं तुमसे, कितनी दहशत है और यह दहशत किसी जाति का नहीं है, ना मेरे वजीर होने की, ना ही मेरे विधायक-सांसद होने की, बल्कि यह खौफ है तुम्हारे और हमारे इत्तेहाद (एकता) का और हमारे बीच के एतमाद (भरोसे) का। क्या हुआ विधानसभा के सदस्य रहें या ना रहें। एक व्यक्ति जो नौजवानी की मंजिलें भी नहीं चढ़ सका, उसकी दो बार विधायकी समाप्त कर दी गई मेरा और अब्दुल्ला का वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया।'

 

आज़म के विवादित बयान:-

बता दें कि, ये पहली बार नहीं है, जब आज़म खान ने विवादित बयान दिए हों। इससे पहले आज़म पूर्व सांसद जया प्रदा के लिए कह चुके हैं कि, 'उन्हें (जया प्रदा से) मिलकर ही मुझे पता चल गया था कि, इनके अंडरवियर का कलर खाकी है।'  यही नहीं, आज़म खान भारत माता को भी डायन कह चुके हैं। इसके साथ ही आज़म खान ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए एक डीएम को धमकाते हुए कहा था कि, 'यह कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, यह तनखईया है।  तनखईयों से नहीं डरते हैं। और देखें हैं मायावती जी के फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ कर रहे हैं। हां, उन्हीं से है गठबंधन। जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा।' इसके बाद लोग वहां मौजूद झूमकर तालियां बजाते हैं। वहीं, संजय गांधी और राजीव गांधी की मौतों पर आज़म ने कहा था कि, इनकी आकस्मिक मौत इसलिए हुई, क्योंकि 'संजय ने लोगों की नसबंदी करवाई थी और राजीव ने अयोध्या में राममंदिर को बढ़ावा दिया था।' 

खड़गे के बयान पर बोले CM शिवराज- 'PM मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा, वह सारा विष पी लेते हैं'

दिल्ली में क्यों लगे सीएम केजरीवाल के 'राजमहल' के पोस्टर ?

'देश के PM के लिए ऐसा कहना सही नहीं..', खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर बोले पवार

Related News