रामपुर: अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले आजम खान समाजवादी पार्टी (सपा)-बसपा गठबंधन में रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। मायावती, अखिलेश शनिवार को आजम खान के पक्ष में प्रचार करने रामपुर में रैली करने गए थे। यहां पर जनसभा के दौरान आजम खान ने भाषा की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध विवादित बयान दिया। सपा नेता आजम खान ने कहा कि, 'तुझको मालूम है विश्व तुझे क्या कहता है, हाथ रख लेती है कानों पर तेरे नामों के साथ। कुछ दिन और रहे गर यही हालात-ए-चमन, बैठ सकता सय्याद भी आराम के साथ।....इंकलाब है जुल्म के खिलाफ, नाइंसाफी के खिलाफ, फ्रिज से गोश्त निकालकर इंसान की जान लेने वालों के खिलाफ, जानवर के शरीर से खाल उतारकर अपने बच्चों को रोटी देने वाले, इंसानों के शरीर से खाल उतारने वाले दरिंदों के खिलाफ, इंकलाब है ये, एक ऐसा इंकलाब जिसमें आसमान से आग बरसेगी , जिसमें धरती से पानी निकलेगा।' आज़म खान ने आगे कहा है कि 'जालिम को उसके एक-एक जुर्म का हिसाब चुकाना पड़ेगा। पिछले पांच वर्ष हिंदुस्तान की 125 करोड़ जनता खून के आंसू रोइ हैं। मजदूर रोया है, किसान रोया है, मां रोई है, बहन रोई है, बेटी रोई है, नंगा रोया है, भूखा रोया है। आओ इंतकाम लो, एक-एक आंसू का बदला लो। तुम्हारा उधार है। यह तुम पर कर्ज है।' खबरें और भी:- हम गंगा शुद्ध नहीं करते तो प्रियंका जी गंगा जी का पानी हाथ में लेकर नहीं पी पातीं : गडकरी जनसभा में शामिल होने फर्रुखाबाद पहुंचे सीएम योगी, विरोधियों का किया जमकर घेराव तेजस्वी यादव का दावा, पीएम मोदी से डरे हुए हैं नितीश, इसलिए जारी नहीं किया घोषणापत्र