पत्नी के लिए वोट मांगते समय रो पड़े आजम खान, कहा - मेरा वजन 22 किलो कम हो गया.....

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान का वजन 22 किलो घट गया है. जी हां, ये बात स्वयं आजम खान ने कही है. दरअसल, यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में रामपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. इस विधानसभा सीट से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इसी दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए वे भावुक हो गए. आजम खान ने रोते हुए कहा कि मैं अदाकारी नही कर रहा, मेरा 22 किलो वजन कम हो गया है. आजम खान ने कहा कि मेरी गलती इतनी है कि मैंने आपकी तीन तलाक पर, अयोध्या राम मंदिर पर वकालत की और मुझे उसी बात की सजा मिल रही है.

आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि जिसने (जया प्रदा) दौलत के अंबार लुटा दिए, उसे आपने क्यों हरा दिया, मुझे उसी बात की सजा मिल रही है. आजम खान ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी और स्कूल भी धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे. आजम खान ने कहा कि 1947 के बाद हर पांच साल में मुल्क जम्हूरियत के रास्ते पीछे हटता चला गया.

चुनाव प्रचार में राहुल गाँधी का चंद्रयान पर निशाना, कहा- चाँद पर राकेट भेजने से पेट नहीं भरता

चीन ने पाकिस्तान को ग्वादर पोर्ट के लिए दिया यह बड़ा आश्वासन

पीएम मोदी की माँ हीराबेन से मिले राष्ट्रपति कोविंद, लिया आशीर्वाद

Related News