लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को दोबारा Y केटेगरी की सुरक्षा मिल गई है. रामपुर डीएम और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है. बता दें कि, कल यूपी पुलिस सुरक्षा विभाग ने आजम खान को झटका देते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली थी. यूपी पुलिस ने कहा था कि, आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य दिखाई नहीं देता है. VVIP को सुरक्षा दिए जाने के संबंध में मीटिंग 8 नवंबर 2022 को हुई थी. बैठक में आजम खान की सुरक्षा पर निर्णय लिया गया. Y केटेगरी सुरक्षा में VVIP को कुल 11 जवान मिलते हैं हैं. सुरक्षा घेरे में दो कमांडो और दो PSO भी होते हैं. बता दें कि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आजम खान एक्टिव मोड में आ गए हैं. स्वास्थ्य लाभ के बाद आजम खान लगातार सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को अखिलेश यादव के 'माई' समीकरण को आजम खान धार देते दिखाई दिए थे. उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ दो घंटे से अधिक वक़्त बिताया. बताया गया कि दोनों नेताओं की मुलाकात सौहाद्रपूर्ण माहौल में हुई. बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव की रणनीति रहा. इस मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव मलिहाबाद आम की दावत खाने रवाना हो गए. दावत में बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आजम खान भी दिखाई दिए. रामपुर में आजम खान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2024 के लोकसभा चुनाव की जमीन बना रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की श्रेणियां प्रमुख तौर पर छह तरह की होती हैं. बोलचाल की भाषा में एक्स श्रेणी, वाई और वाई प्लस श्रेणी, जेड श्रेणी और जेड प्लस श्रेणी के तौर पर जाना जाता है, इसके अतिरिक्त SPG की भी सुरक्षा होती है. वाई कैटेगरी की सुरक्षा वापस मिलना आजम खान के लिए सुकून देने वाली खबर है. आसमान को चीरते हुए अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित हुआ चंद्रयान-3, पीएम मोदी बोले- वैज्ञानिकों के अथक समर्पण और प्रतिभा को सलाम चाँद पर तिरंगा! ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुआ चंद्रयान-3, श्रीहरिकोटा से ISRO ने किया लॉन्च जम्मू कश्मीर में फिर हिन्दुओं पर हमला ! घर में घुसकर आतंकियों ने 3 मजदूरों को मारी गोली