रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब वह कोसी से सटी अपनी जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई सरकारी लीज की जमीन से हजारों खैर के पेड़ अवैध तरीके से काटने के मामले में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि आजम खान ने खैर (कत्थे) के 2173 पेड़ कटवाए हैं। दरअसल, आजम खान ने जौहर ट्रस्ट के जरिए जौहर यूनिवर्सिटी की 1252 और 1458 नंबर की भूमि को लीज पर लिया था। शर्त यह थी कि इस जमीन पर खड़े कत्थे के पेड़ों को पेड़ों को जैसे के तैसे ही रखा जाएगा। लेकिन जांच में पाया गया कि ये पेड़ काट दिए गए। 9 सदस्य टीम ने इसकी जांच करके शासन को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी है। अब वन विभाग इस पर कार्रवाई करेगा। अपर जिला अधिकारी जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में सपा की सरकार के दौरान आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को कोसी की 12 एकड़ से अधिक जमीन लीज पर दी गई थी। आजम की यूनिवर्सिटी को कोसी की जो जमीन लीज पर दी गई, उसमें कत्थे के 2173 पेड़ मौजूद थे। आरोप है कि इन पेड़ों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कटवा दिया। राजस्थान में भाजपा ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, लगाए ये आरोप डॉ मनमोहन सिंह ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ, सीएम गहलोत ने दी बधाई हरियाणा कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, हुड्डा पड़े नरम