लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सपा की कमजोरी से राज्य के मुस्लिमों को चिंता हो रही है। आजम का कहना है कि राज्य का कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि सपा में किसी तरह का विवाद हो या फिर वह कमजोर सिद्ध होती रहे। गौरतलब है कि टिकट बंटवारे के बाद से ही सपा कुनबे में विवाद खड़ा हो गया है। बीते दो दिनों से सपा के हालात बनते बिगड़ते जा रहे है। सपा नेता आजम ने कहा है कि पार्टी को मुलायम सिंह यादव ने अपने खून से सींचा है, वह उन्हें भगवान मानते है। आजम ने मुलायम को पार्टी के पिता समान करार दिया तथा कहा कि यदि सपा कमजोरी होगी तो इसका फायदा बीजेपी उठायेगी। उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'भीम एप योजना' पर भी तंज कसा और कहा कि मोदी भीमराव अंबेडकर के नाम का दुरूपयोग कर रहे है। आजम खान ने चलाये राजनीति के तरकश से तीर