रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज को उनकी गाय वापस लौटा दी। दरअसल यह गाय आजम खान को उपहार में दी गई थी। उनका कहना था कि कोई भी स्वयंभू गौरक्षक उन्हें बदनाम करने के लिए गाय की हत्या कर सकता है। ऐसे में उन्होंने संत श्री अधोक्षजानंद महाराज को उनकी गाय लौटाने को ही बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए या फिर मुझे बदनाम करने के लिए भी स्वयंभू गौरक्षक गाय को नुकसान पहुंचा सकता है। आजम खान ने कहा कि राजस्थान के अलवर में गाय पालने हेतु मुस्लिमों पर स्वयंभू गौरक्षकों ने हमला कर दिया था। पिटाई के दौरान पहलू खान की मौत हो गई थी। मुस्लिमों के विरूद्ध किए गए कुटिल दुष्प्रचार को प्रारंभ करने का आरोप भी आजम खान ने लगाया और कहा कि राज्य में हालात ऐसे हैं वीवीआईपी को मांस का सेवन करने की अनुमति है मगर अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। मायावती और अखिलेश यादव पर शिकंजा सपा पार्षद को भारी पड़ी CM योगी की फोटो से छेड़छाड़ हार के बाद सपा के कार्यकर्ता ने पत्र में अखिलेश को दिखाया आईना