लखनऊ: रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रहा है। इस बीच आजम खान ने बुधवार की रात समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्तकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई को लेकर सरकार पर तंज कसा है। आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'हमसे बड़ा अपराधी कौन है? तो हमारे साथ जो चाहे करे। मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर चोरी के आरोपी है, तो हमारे शहर को भी वैसा मना गया है, तो जो चाहे करे..हमें तो सहना है रहना है।' आज़म खान ने कहा कि हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे उम्मीदवार संसद के सभी थाने गए हैं। सबसे अधिक अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और लोगों के साथ मार-पीट भी की। यदि वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका पूरा आरोप प्रशासन पर आएगा। बता दें कि रामपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सिविल पुलिस के अलावा मतदान केंद्रों के बाहर और CRPF, पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इस बीच समजवदि पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान।' बता दें कि आज रामपुर के साथ ही आजमगढ़ में भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन दोनों सीटों को सपा का गढ़ माना जाता है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में किसकी जीत होती है। 'आपकी एनर्जी का राज क्या है', नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ये क्यों पूछ रही ED ? उद्धव ठाकरे ने की इस्तीफे की बात तो संजय राउत ने दे डाला ये बड़ा बयान 71 प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम, 3 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए