क्रिकेट एसोसिएशन को लगा झटका पढ़िए पूरा मामला

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से नामांकन रद्द करने का मामला सामने आया है. वही उन्होंने एचसीए के द्वारा उठाये गए इस कदम पर नाराज़गी जताते हुए हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया है. 

इस पर अज़हर का कहना है कि  एचसीए ने मेरा नाम रद्द करने की वजह नही बताई है. जब मझे हाईकोर्ड ने बरी कर दिया है तो फिर मेरा नामांकन क्यों रद्द किया गया है.फिर उन्होंने ये भी कहां कि आरएम लोढ़ा ने भी कहा था कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मुझे इससे क्यों वंचित किया जा रहा है.    बता दे  कि अज़हर ने नामांकन भरने के तुरंत बाद यह कहां था कि हैदराबाद क्रिकेट पर ध्यान नहीं देती है. जिसकी वजह से हम रणजी ट्रॉफी में  नीचे से दूसरे स्थान पर रहे. मेरी इच्छा है कि हैदराबाद में एक बार फिर क्रिकेट फले फूले. और  मैं  यहां के क्रिकेट के लिए सचमुच अच्छा करना चाहता हूं'

विराट कोहली: DRS से ज़्यादा धोनी की सलाह कीमती..

युवराज की वापसी को लेकर धोनी पर फिर बरसे योगराज

Related News