फिल्म: बाजार कलाकार: सैफ अली खान, राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, रोहन मेहरा निर्देशक: गौरव के चावला फिल्म टाइप: क्राइम ड्रामा कहानी: फिल्म की कहानी मुंबई के एक उद्योगपति शकुन कोठरी (सैफ अली खान) से शुरू होती है जो खुद को शेयर बाजार किंग मानता है. शकुन की पत्नी मंदिर सिंह (चित्रांगदा) है. शकुन के साथ वाले सभी व्यापारी उससे काफी ज्यादा चलते हैं क्योकि उसके काम करने का तरीका सबसे अलग है. इसी बीच इलाहबाद शहर से ट्रेडिंग करने वाले रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) मुंबई आते है. रिजवान मुंबई एक ही सपना लेकर आता है और वो है शकुन से एक बार मिलना. इस दौरान मुंबई में रिजवान की मुलाकात प्रिया (राधिका आप्टे) से होती है. प्रिया एक ट्रेडिंग कमपनी में काम करती हैं. रिजवान के शकुन से मिलने के पहले और मिलने के बाद अजीब-अजीब वाकये होते हैं. अंत में फिल्म की कहानी अलग ही तरह के मुकाम तक पहुंच जाती है और इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. क्या है फिल्म में खास: फिल्म की कहानी शुरू से बांधकर रखेगी. इसका स्क्रीनप्ले भी कमाल का है. फिल्म में डायलॉग डिलीवरी भी काफी अच्छी की गई है. सैफ अली खान का इतना दमदार प्रदर्शन नहीं दिख सका है. रोहन मेहरा की ये पहली फिल्म है लेकिन उनकी एक्टिंग देखकर जरा भी अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि ये उनकी पहली फिल्म है. राधिका ने तो एक बार फिर खुद को बेहतरीन साबित कर दिया. लेकिन चित्रांगदा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है. बॉलीवुड अपडेट... इस फ़िल्मी फ्राइडे इन सुपरस्टार्स के बीच होगी कड़ी टक्कर सैफ ने बताया कैसे बोलते हैं तैमूर 'आदाब', सुनकर कहेंगे Aww.. सैफ ही नहीं बल्कि इस शख्‍स को भी 'अब्बा' कहकर पुकारते हैं तैमूर