नई दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव अब आत्मकथा में अपनी जिंदगी उतारने की तैयारी कर रहे है। योग गुरू द्वारा लिखी जाने वाली आत्मकथा में उनके जीवन के उन हर क्षणों की जानकारी रहेगी, जो उनके लिये महत्वपूर्ण रही है। इनमें अनछुए पहलुओं को भी शामिल किया जायेगा। बाबा रामदेव ने बताया कि वे आत्मकथा लिख रहे है और इसका नाम बिइंग बाबा रामदेव होगा। बाबा का कहना है कि कथा का लेखन तेजी से किया जायेगा तथा अगले वर्ष तक यह हार हाल में बाजार तक पहुंच जायेगी। बाबा ने बताया कि लेखन में वे पत्रकार उदय महूरकर की मदद भी ले रहे है। महूरकर इंडिया टूडे पत्रिका के उप संपादक होकर रामदेव के अनुयायी है। लोग जानना चाहते है उन्हें बाबा का कहना है कि लोग यूं तो उनसे परिचित है लेकिन उनकी जिंदगी के बारे में भी लोग जानना चाहते है, इसलिये उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखने का निर्णय लिया है। वे आत्मकथा में बचपन से लेकर जवानी और जवानी से लेकर योग गुरू बनने तक के सफर तक का उल्लेख करेंगे। बाबा का यह भी कहना है कि आत्मकथा में उन क्षणों को भी उल्लेखित करेंगे, जिसकी जानकारी लोगों को बिल्कुल ही नहीं है। अब डेयरी क्षेत्र में भी कदम रखेगी बाबा रामदेव की पतंजलि