बाबर आज़म ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली का कीर्तिमान भी ध्वस्त... बने दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बाबर आजम ODI इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले बैट्समैन बन गए हैं. बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ODI मुकाबले में 103 रनों पारी के दौरान बाबर ने यह उपलब्धि हासिल की. बाबर ने महज 13 पारियों में एक हजार रन स्कोर किए हैं.

सबसे तेज हजार वनडे रन (बतौर कप्तान):-

विराट कोहली (भारत) - 17 इनिंग्स एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 18 इनिंग्स केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 20 इनिंग्स एलिस्टर कुल (इंग्लैंड)- 21 इनिंग्स सौरव गांगुली (भारत)- 22 इनिंग्स

बाबर आज़म ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने बतौर कप्तान 17वीं पारी में 1,000 रन पूरे किए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (18) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (20) का नाम है. इसके साथ ही, बाबर आजम अब ODI इंटरनेशनल में दो बार लगातार तीन शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बैट्समैन बन गए हैं. इस मैच में शतक लगाने से पहले बाबर ने अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे ODI मैच में भी शतक लगाया था. बाबर ने वर्ष 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए थे.

Fact Check: पैगम्बर विवाद पर क्रिकेटर 'मोईन अली' ने दी भारत को धमकी, वायरल हो रहा Tweet

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 9 स्टार खिलाड़ियों के बिना उतारेगी टीम इंडिया, पहला मुकाबला आज

त्वरित एक्शन व कूल कैप्टेंसी के लिए क्रिकेट प्रेमियों में तेजी से बढ़ी संजू की लोकप्रियता

 

 

Related News