पचास और साठ के दशक की खूबसूरत अदाकारा 'शकीला' का निधन

बॉलीवुड का एक और चर्चित चेहरा अब हमारे बीच में से रुखसत हो गया है. आपको बता दे कि पचास और साठ के दशक की अभिनेत्री शकीला का बुधवार की रात मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शकीला 82 साल की थीं. अभिनेत्री शकीला के निधन की खबर उनके भांजे और अभिनेता नासिर खान ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

आपको बता दे कि 50 और 60 के दशक की खूबसूरत अदाकारा शकीला ने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की फिल्म सीआईडी और गुरुदत्त की आर पार जैसी फिल्मों में काम किया. हर दौर के सुपरहिट गाने ' बाबूजी धीरे चलना... ' के कारण वो काफ़ी फेमस हुई थी.

आर पार के इस गाने को उन्हीं पर फिल्माया गया था. इस गाने के अलावा ' नींद न मुझको आये ' जैसा हिट गाना भी उन पर ही फिल्माया गया था. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम शकीला को उनके बांद्रा स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ा था. 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

सुरक्षित विश्व निर्माण के लिए साथ आने की ज़रूरत है - प्रियंका चोपड़ा

जाने रानी पद्मावती से जुड़े कुछ तथ्य....

मम्मी करीना के लिए बर्थडे पर ये ख़ास तोहफा लाए है तैमूर...

बर्थडे स्पेशल : 80 की उम्र तक फिल्मो में काम करना चाहती है बेबो...

Bollywood के बैडमैन 'गुलशन ग्रोवर' को Happy बर्थडे

Related News