कोलकाता: जाने माने गायक केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 31 मई को कोलकाता के नजरूल मंच पर परफॉर्म करते हुए उन्हें सफोकेशन महसूस हुई थी, जिसके बाद वह होटल के रूम में चले गए थे. रूम में पहुंचने के बाद भी केके को सांस लेने में समस्या हो रही थी. उन्हें जब अस्पताल लेकर जाया गया, तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिस नजरूल मंच पर परफॉर्म करते हुए केके की तबीयत बिगड़ी थी, उसी मंच पर उनके निधन के बाद काफी बड़ा इवेंट आयोजित होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नजरूल मंच केके की मौत के बाद अपना पहला बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है. गायक और राजनेता, बाबुल सुप्रियो इस ऑडिटोरियम में परफॉर्म करने वाले हैं. 24 जून को इस कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. बता दें कि नजरूल मंच पर केके के देहांत के बाद यह सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. हालांकि, कई लोगों का अभी भी कहना है कि ऑडिटोरियम में क्षमता से अधिक भीड़ के इकट्ठा हो जाने के बाद वहां सफोकेशन हो गया था. केके ने कई बार एसी का तापमान कम करने के लिए कहा, मगर वहां कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था. वह लगातार पसीने से भीग रहे थे और इसी वजह से उनकी मौत हो गई. देश को इसी महीने मिलेगा नया CDS ! नए IB और RAW चीफ की भी नियुक्ति करेगी मोदी सरकार 'बहुत साधारण था मेरा बेटा, उसने आज तक पर्स भी नहीं रखा..', अंतिम अरदास में भावुक हुए मूसेवाला के पिता कानपुर हिंसा में भी PFI की साजिश, जो CAA दंगों में पकड़े गए थे, वो अब भी गिरफ्तार