नेपाल में पैदा हुए बच्चे का नाम रखा 'लाहौर'

काठमांडू : नेपाल में विनाशकारी भूकंप के बीच कई बच्चो ने जन्म भी लिया है लेकिन एक बच्चे ने जैसे ही जन्म लिया उसका नाम लाहौर रख दिया गया, दरअसल भूकंप प्रभावित नेपाल में पाकिस्तानी सेना द्वारा यहां स्थापित फील्ड अस्पताल में पहले शिशु का जन्म हुआ जिसका नाम ‘लाहौर’ रखा गया है, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने आज कहा, ‘मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।’ ऐसा बताया जा रहा है कि काठमांडू के निकट भक्तपुर में स्थापित सेना के अस्पताल में इस बच्चे का जन्म हुआ। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक नवजात शिशु का नाम पाकिस्तान के ऐतिहासिक शहर लाहौर के नाम पर रखा गया है। भूकंप प्रभावित नेपाल में इस प्रकार के कई फील्ड अस्पताल स्थापित किए गए हैं।

पाकिस्तान के सैन्य पराचिकित्सकों ने पीड़ितों के उपचार के लिए नेपाल में 30 बिस्तर वाला एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है, नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के कारण अब तक 6300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और करीब 14,000 अन्य लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से करीब 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें लगभग 1,26,000 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

Related News