बच्चा बदलने पर दंपत्ति ने लगाए अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, मामले की जांच कर रही पुलिस

चंडीगढ़: देश में इस समय लगातार अपराधों में इजाफा हो रहा है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। हाल में हरियाणा के रेवाड़ी का एक निजी अस्पताल विवादों में घिर गया है जानकारी के अनुसार बता दें कि रेवाड़ी में स्थित यदुवंशी हॉस्पिटल से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया जिसमें एक दंपति का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनका बच्चा बदल दिया है। 

यूरोप के एक देश में बसा है एक और देश जो अपने आप में ही है अनोखा

बताया जा रहा है कि यदुवंशी अस्पताल में बीते 19 सितंबर को बच्चे का जन्म हुआ था। वहीं दंपत्ति के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि लड़की हुई है। लेकिन जब वे 23 सितंबर को उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाने अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल के रिकॉर्ड में लड़का दर्शाया गया है। वहीं दंपति का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है और उन्होने इंसाफ के लिए सीएम से भी गुहार लगाई है। 

दीवाली पर पटाखे बैन करने को लेकर कल होगा फैसला

गौरतलब है कि इस तरह के मामले अक्सर देखे जाते हैं जब अस्पताल प्रबंधन द्वारा गंभीर गलतियां कर दी जाती हैं और फिर बाद में प्रबंधन सामने आने से बचता फिरता है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के माता पिता ने इसकी शिकायत की है और शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बच्ची और उनके खून के सेंपल्स को डीएनए टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद की कोई कार्रवाई हो सकेगी। 

खबरें और भी 

बोफोर्स घोटाला मामला: सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की अपील को किया ख़ारिज, यह हैं वजह

महिलाओं का नर्क कहा जाता है इस देश को, ऐसा होता है सलूक

सीरिया और उत्तर कोरिया को पछाड़ पाकिस्तान बना दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

Related News