आज करियर की राह पर बहुत से ऐसे क्षेत्र है. जिनकी मदद से आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है. इसी के चलते करियर की राह पर मल्टीमीडिया डिजाइन एक अच्छा क्षेत्र है. जिसकी मदद से आप एक अच्छी जॉब पा सकते है. आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत से ऐसे अवसर प्राप्त होंगें. जो शायद ही आपने कभी देखें हो. आपको एक अच्छे वातावरण के साथ कार्य करने का भी अवसर मिलेगा. कॉलेज का नाम: मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स कॉलेज का विवरण: इसकी स्थापना 1851 में हुई थी. यह पढ़ाई के साथ ही साथ एक अच्छा वातावरण प्रदान करता है, ट्रेनिंग की सुविधा भी देता है. यह यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा- ट्वीन सिटीज मिनेसोटा, मिनेपोलिस से एफिलीऐटड है. संपर्क:मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, 100 चर्च स्ट्रीट से, मिनेपोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका, मिनेपोलिस और संत पॉल, अमेरिका- 55455-213 ईमेल: [email protected] वेबसाइट: www1.umn.edu/twincities/index मल्टीमीडिया डिजाइन से संबंधित कोर्स: कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ मल्टीमीडिया डिजाइन कोर्स की अवधि: 2 साल योग्यता: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री. जिनके पास बैचलर की डिग्री नहीं है वह मिनेसोटा में ग्रेजुएशन करते हुए इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. टेलीकॉम मैनेजमेंट कोर्स से आप बनाये अपने भविष्य को और भी बेहतर