घाटे में चल रही जेट एयरवेज ने यात्रियों को दिया एक और झटका

नई दिल्ली. हवाई यात्रा करना हर व्यक्ति का शौक होता है और अगर शौक न भी हो तो भी लम्बी दुरी पर कम समय में पहुंचने के  लिए लोग हवाई सफर को ही प्राथमिकता देते है. लेकिन ऐसे यात्रियों को अब जेट एयरवेज की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मशहूर निजी विमानन कंपनी अब अपने यात्रियों को मुफ्त में दी जाने वाली एक सुविधा को बंद करने जा रहा है. 

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

दरअसल देश की निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए बताया है कि वो अब अपने इकोनॉमी क्लास वाले यात्रियों को मुफ्त में भोजन नहीं देगी. इसके लिए अब यात्रियों को अलग से रकम चुकानी पड़ेगी. देश की एक प्रसिद्ध समाचार एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस खबर का दावा किया है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज में अपने घाटे से उबरने के लिए या फैसला लिया है. हालाँकि कंपनी ने यह भी कहा है कि बिज़नेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों से भोजन के अलग से पैसे नहीं लिए जायेंगे.

31,700 करोड़ रुपये में बिका हॉरलिक्स, भारतीय कंज्यूमर बाजार की अब तक की सबसे बड़ी डील

आपको बता दें कि जेट एयरवेज पिछले दो महीनो से भारी कर्ज और नुक्सान में फसी हुई है और इस वजह से ही कमपनी पिछले दो महीनो से अपने पाइलेट्स को भी वेतन नहीं दे पाई है और अब इस बात से नाराज कई पाइलेट्स ने तो बीमारी का बहाना बना कर ड्यूटी पर आना भी छोड़ दिया है. 

ख़बरें और भी 

सराफा बाजार: आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिये कितना हुआ इजाफा

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

शेयर बाजार: मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, बढ़त की उम्मीद बरक़रार

पेट्रोल-डीजल : लगातार 13वें दिन घटी कीमतें, जानिये आज के दाम

 

Related News