नयी दिल्ली : जल्दी ही कार खरीदने वालों को एक बुरी खबर मिलने वाली है. अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 17 नवम्बर से पहले इसे पूरा कर लें वरना आपको अपनी पसंदीदा कार के लिए अधिक दाम चुकाने पड़ सकते हैं. जी हाँ डीजल कार निर्माता कम्पनियो के लिए थोड़ी मुसीबत बढ़ सकती है. EPCA यानि एनवायरन्मेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट से एक सिफारिश की है, जिसमे इन कारों पर सेस बढ़ाने को कहा गया है. तेज़ी से बढ़ते प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए यह सिफारिश की गयी है. EPCA ने अपनी सिफारिश में 1200 सीसी तक के कार पर उसके दाम के 10 फीसदी तक ईसीसी यानि एनवायरनमेंट कम्पेनसेशन चार्ज लगाने, 1200 से 2000 सीसी तक के कार पर उसके दाम के 20 फीसदी तक और 2000 सीसी से ज्यादा के कार पर उसके दाम के 25 फीसदी तक ईसीसी लगाने की मांग कोर्ट के सामने रखी है. इस मामले पर 17 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस सुनवाई में डीजल कारों पर सेस बढ़ाने सम्बंधित फिसला हो सकता है जिसके कारण एमएंडएम को तगड़ा झटका लगेगा. एमएंडएम के अलावा इस फैसले का सबसे ज्यादा असर मारुति और टाटा मोटर्स पर पड़ेगा. इस नियम के आते ही 60 हजार रूपए महंगी हो जाएंगी कारें ऐसे बचाए अपनी कार का ईंधन एवेंजर 150 का मुकाबला होगा इस बाइक से