शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वह सभी के साथ न्याय करते हैं. इंसान को उसके बुरे कर्मो का फल वही देते है. वह बुरे कर्म करने वालो को कभी माफ़ नहीं करते हैं बल्कि किसी ना किसी तरह से उसे सजा देते ही हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जानिए क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर. आइए जानते हैं क्या होता है. 1. जब शनि की टेढ़ी नजर किसी पर पड़ती है तो उसे पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है या उसकी दुर्घटना हो सकती है. 2. कहा जाता है जब शनि की टेढ़ी नजर हो तो कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपसे आपकी क्षमता से अधिक काम करवाता है और आपको उस काम का श्रेय भी नहीं मिलता. 3. जब शनि की टेढ़ी नजर या शनि अशुभ होने लगता है तो लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है. 4. जब शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है तो आपके घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो सकती है. 5. जब शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है तो बनते काम बिगड़ सकते हैं. बहुत मेहनत करने के बाद भी उसका थोड़ा ही फल मिलता है. 6. जब शनि की टेढ़ी नजर होती है तो कोई झूठा आरोप लग सकता है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. 7. जब शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है तो नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 8. जब शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है तो कोई महंगी चीज खो सकती है या चोरी हो सकती है. 17 जून को है योगिनी एकादशी, कुष्ट रोग वाले लोग जरूर करें व्रत शीतला अष्टमी- जरूर करें माता की यह आरती, होगी हर मनोकामना पूरी 21 जून को है हलहारिणी अमावस्या, धन लाभ और पितरों को खुश करने के लिए करें यह उपाय